नोएडा में ओला, उबर, रैपिडो और इन ड्राइव बाइक टैक्सी पर कसेगा शिकंजा, लग सकता है बैन

BIG BREAKING : नोएडा में ओला, उबर, रैपिडो और इन ड्राइव बाइक टैक्सी पर कसेगा शिकंजा, लग सकता है बैन

नोएडा में ओला, उबर, रैपिडो और इन ड्राइव बाइक टैक्सी पर कसेगा शिकंजा, लग सकता है बैन

Google Image | Symbolic Image

Noida News : सेक्टर 32 स्थित एआरटीओ कार्यालय में शनिवार को एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सियाराम वर्मा ने शनिवार को चार ऑटो यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एआरटीओ ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को ओटीएस (एकमुश्त योजना) दस फायदे बताए। 

ओटीएस योजना के बताए फायदे 
एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि ओटीएस स्कीम का फायदा लेने के लिए ऑटो और टेंपो चालकों को 200 रुपये की रशीद कटवानी होगी। इसके  5 फरवरी तक इसका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्ही चालकों की पेनल्टी माफ होगी, जिसमें मीटर लगा होगा। इस पर सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने एक राय होकर इस पर सहमति जताई। इसके बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने ओला, ऊबर, रेपिडो और इन ड्राइव की कामर्शियल बाइक के खिलाफ भी शिकायत की। इन पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा पिंक ऑटो को चला रहे पुरुष चालकों के खिलाफ भी शिकायत की गई। 

सोमवार से हो सकती है कार्रवाई 
जिस पर एआरटीओ ने सोमवार से इन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सियाराम वर्मा, एआटीओ प्रर्वतन उदित नारायण , ओमप्रकाश गुर्जर अध्यक्ष (नोएडा सीएनजी ऑटो चालक एसोसिएशन), लाल बाबू अध्यक्ष (नोएडा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन), जय सिंह अध्यक्ष (नोएडा आदर्श ऑटो यूनियन एसोसिएशन), सुधीर ठाकुर अध्यक्ष (ऑटो विकासशील ऑटो संचालक एसोसिएशन) मौजूद रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.