झांसी में लगी आग के बाद फायर ब्रिगेड अलर्ट, ऑफिसर पहुंचे चाइल्ड पीजीआई

नोएडा में बच्चों की सुरक्षा रामभरोसे : झांसी में लगी आग के बाद फायर ब्रिगेड अलर्ट, ऑफिसर पहुंचे चाइल्ड पीजीआई

झांसी में लगी आग के बाद फायर ब्रिगेड अलर्ट, ऑफिसर पहुंचे चाइल्ड पीजीआई

Tricity Today | फायर ब्रिगेड की टीम जांच करते हुए

Noida News : झांसी के अस्पताल में आग लगने से कई बच्चों की मौत होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना के बाद नोएडा फायर ब्रिगेड भी अलर्ट हो गया है। शनिवार को फायर ब्रिगेड की टीम सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल पहुंची। जांच के दौरान हॉस्पिटल में कई खामियां मिली। जिसके बाद सीएफओ ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट को 15 दिन के अंदर फायर सिस्टम सुधारने का समय दिया है। 

सुधार न होने पर होगी की कार्रवाई 
फायर ब्रिगेड की टीम ने शनिवार को नोएडा के चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल में फायर सिस्टम की स्थिति का गंभीरता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में कई खामिंयां मिली। टीम ने पाया कि पीजीआई अस्पताल के बेसमेंट और विभिन्न मंजिलों पर पानी टपक रहा था, जिससे फायर सिस्टम में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा अस्पताल में स्मॉग डिटेक्शन सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था, जो आग से जुड़े खतरों को बताने के लिए जरूरी है। इस पर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने फायर सिस्टम में सुधार के लिए 15 दिन का समय तय किया और चेतावनी दी कि इस अवधि में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

स्टाफ को आग से बचाव का दें प्रशिक्षण
फायर ब्रिगेड की टीम ने पीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों और मैनेजमेंट के साथ बैठक की। इस दौरान सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा बेहद जरूरी है और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल के आईसीयू और एनआईसीयू में तैनात स्टाफ को आग से बचाव के उपायों के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे आपातकालीन स्थिति में सही तरीके से काम कर सकें।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.