Noida News : साइबर अपराध के बढ़ते मामलों ने नोएडा में एक गंभीर चिंता पैदा कर दी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर तीखा हमला बोला है, जिसमें उन्होंने 'डिजिटल अरेस्ट' जैसी ठगी की घटनाओं पर सवाल उठाए हैं। यह स्थिति न केवल नोएडा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में डिजिटल सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है।
‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे ठगी के तरीक़े से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर ऑनलाइन पैसे भी वसूल लेता है।
भाजपा सरकार क्या इसी ‘डिजिटल इंडिया’ को विकसित करने की बात करती है। उप्र की पुलिस (सच्ची पुलिस) से अपील है कि… pic.twitter.com/WrbVb9DT6a
अखिलेश यादव ने चेतावनी दी
अखिलेश यादव ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है "‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे ठगी के तरीक़े से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर ऑनलाइन पैसे भी वसूल लेता है। भाजपा सरकार क्या इसी ‘डिजिटल इंडिया’ को विकसित करने की बात करती है। उप्र की पुलिस (सच्ची पुलिस) से अपील है कि नोएडा में ठगे गये परिवार का पूरा पैसा वापस करवाए और ठगों को पकड़े। नहीं तो जनता अपना नारा देगी : डिजिटल हैं तो अनसेफ़ हैं।
आम जनता पूछ रही है कि :
- जब पैसा एक खाते से ट्रांसफ़र होकर किसी और के खाते में ऑनलाइन जा रहा है तो फिर क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है?
- जिसके एकाउंट में जा रहा है, क्या सरकार के पास उसका कोई केवाईसी नहीं है?
- आम जनता को बार-बार केवाईसी के लिए दौड़ाया जाता है और अपराधियों को क्या पूरी छूट है?
- ऐसी घटनाएं भाजपा राज में ही क्यों हो रही हैं?
- ये कोई बहुत बड़ी सरकारी मिलीभगत का गोरखधंधा चल रहा है क्या?"
पैसा वापस और अपराधियों को गिरफ्तार करें
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस से अपील की है कि वह ठगे गए परिवारों को पूरा पैसा वापस दिलाए और अपराधियों को गिरफ्तार करें। जिले में स्पेशल साइबर थाना होने के बावजूद डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह स्थिति पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है।