एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की मेल आईडी हैक, युवक को परीक्षा से रोका

नोएडा से बड़ी खबर : एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की मेल आईडी हैक, युवक को परीक्षा से रोका

एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की मेल आईडी हैक, युवक को परीक्षा से रोका

Google Image | एमिटी यूनिवर्सिटी

Noida News : नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक छात्र की मेल आईडी उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने हैक कर ली। इसके बाद यूनिवर्सिटी निदेशक को मेल भेजा कि उसे दोषी मानकर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करे। जिसके बाद से छात्र को परीक्षा देने से रोका जा रहा है। इस मामले में छात्र ने थाना सेक्टर-126 पुलिस से शिकायत की है। 

शिकायत करने पर भी नहीं किया समाधान 
पुलिस को दी शिकायत में छात्र ऋतिक त्यागी ने बताया कि उसके साथ पढ़ने वाले छात्र श्रेयांश सिंह ने उसकी मेल आईडी हैक कर यूनिवर्सिटी निदेशक को मेल भेजा है। पीड़ित के मुताबिक मेल में लिखा है कि विश्वविद्यालय उसे दोषी मानकर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करे। छात्र ऋतिक त्यागी ने बताया कि उसने निदेशक को ऐसा कोई मेल नहीं भेजा है। पीड़ित का आरोप है कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। यह एक आपराधिक साजिश है। उसने बताया कि इसकी शिकायत उसने अपने संस्थान की निदेशक रेखा अग्रवाल से की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आंतरिक तौर पर इसका निपटारा कर दिया जाएगा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

छात्र को परीक्षा से रोका 
पीड़ित के मुताबिक अब उसे परीक्षा से रोका जा रहा है। पीड़ित छात्र इस घटना के बाद से काफी परेशान है। इस संबंध में थाना सेक्टर-126 पुलिस का कहना है कि छात्र ऋतिक त्यागी ने मामले की शिकायत की है। उसने अपने साथी छात्र श्रेयांश सिंह पर आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.