नोएडा में गिरफ्तारी का झांसा FD तुड़वाई और हड़पे 65 लाख 

साइबर ठगों से परेशान बुजुर्ग महिला को आया अस्थमा अटैक : नोएडा में गिरफ्तारी का झांसा FD तुड़वाई और हड़पे 65 लाख 

नोएडा में गिरफ्तारी का झांसा FD तुड़वाई और हड़पे 65 लाख 

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : साइबर अपराधियों की क्रूरता का एक चौंकाने वाला मामला नोएडा में सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला को फर्जी पार्सल और गिरफ्तारी के झांसे में फंसाकर 65 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इतना ही नहीं, धमकियों से परेशान होकर पीड़िता को अस्थमा का अटैक भी आ गया, लेकिन ठगों के दिल में जरा भी दया नहीं आई।

ये है पूरा मामला 
सेक्टर-128 निवासी चांद गांधी ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 13 जुलाई को सुबह 11 बजे उन्हें फेडेक्स मुंबई अंधेरी ब्रांच से होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति की कॉल आई। कॉलर ने खुद को अमित कुमार बताया और कहा कि उनके नाम से विदेश भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स, क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट जैसी आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

फर्जी पुलिस अधिकारियों से 47 मिनट तक की पूछताछ 
जब महिला ने पार्सल भेजने से इनकार किया, तो ठगों ने उन्हें फंसाने की धमकी देते हुए जांच में सहयोग करने का दबाव बनाया। स्काइप कॉल पर फर्जी पुलिस अधिकारियों से 47 मिनट तक पूछताछ की गई। ठगों ने महिला को यह भी बताया कि उनके बैंक का मैनेजर मनी लॉन्ड्रिंग और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है।

25 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर
डर के मारे महिला ने अपनी FD तुड़वाकर 40 लाख रुपये और अन्य माध्यमों से 25 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। इतनी बड़ी रकम हड़पने के बाद भी ठगों की लालच नहीं मिटी और वे लगातार और पैसों की मांग करते रहे। जब महिला ने मना किया तो उन्होंने फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेज दिया, जिससे डरकर महिला को अस्थमा का दौरा पड़ गया।

साइबर क्राइम थाने में की शिकायत 
जब महिला ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया, तो ठगों ने उनसे संपर्क ही तोड़ लिया। इसके बाद 4 नवंबर को महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.