साइबर सुरक्षा को लेकर दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन में हुआ आयोजन, डीसीपी ने बताए टिप्स 

जागरूकता कार्यक्रम : साइबर सुरक्षा को लेकर दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन में हुआ आयोजन, डीसीपी ने बताए टिप्स 

साइबर सुरक्षा को लेकर दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन में हुआ आयोजन, डीसीपी ने बताए टिप्स 

Tricity Today | दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन में हुआ आयोजन

Noida News : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर में डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-62 स्थित दिल्ली मेट्रोपोलिटन एजुकेशन (DME) में जाकर छात्र-छात्राओं और स्टाफ के सदस्यों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने साइबर अपराधों और साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों पर एक विस्तृत गोष्ठी का आयोजन किया। 

सजग और जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक 
प्रीति यादव ने छात्रों और कर्मचारियों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और इनसे बचाव के लिए लोगों को सजग और जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से साइबर फ्रॉड के कई उदाहरण दिए और समझाया कि किस तरह अज्ञात कॉल्स, वाट्सऐप कॉल्स या वीडियो कॉल्स के माध्यम से अपराधी लोगों को धोखा देने का प्रयास करते हैं। साथ ही, उन्होंने साइबर सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियों की सूची भी साझा की। 

गूगल पर "customer care" नंबर सर्च करने से बचें 
उन्होंने बताया कि पुलिस या किसी सरकारी अधिकारी द्वारा वाट्सएप कॉल्स के जरिये आपको परेशान नहीं किया जाता है। किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस वर्दी में कॉल करने पर पहले उसकी सत्यता जांच लें। गूगल पर "customer care" नंबर सर्च करने से बचें, क्योंकि साइबर अपराधी फर्जी हेल्पलाइन नंबर अपलोड कर सकते हैं। यदि किसी को आपके आधार कार्ड या बैंक खाते के बारे में जानकारी दी जा रही है, तो पहले उसकी प्रमाणिकता जांचें और यदि किसी कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाए तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

1930 हेल्पलाइन पर करें साइबर क्राइम की शिकायत 
उन्होंने बताया कि कभी भी किसी लिंक पर क्लिक न करें, खासकर जब वह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई हो। इसके अलावा, उन्होंने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि साइबर अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए 1930 हेल्पलाइन और http://cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी निजी जानकारी और वित्तीय विवरणों को हमेशा सुरक्षित रखें। साइबर अपराधियों से बचने के लिए जागरूकता फैलाने में मदद करें।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.