फिजियोथेरेपी कक्ष का तोड़ा ताला, मशीन से की छेड़छाड़

नोएडा के जिला अस्पताल में चोरी की कोशिश : फिजियोथेरेपी कक्ष का तोड़ा ताला, मशीन से की छेड़छाड़

फिजियोथेरेपी कक्ष का तोड़ा ताला, मशीन से की छेड़छाड़

Tricity Today | फिजियोथेरेपी कक्ष की फोटो

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर- 39 क्षेत्र स्तिथ जिला अस्पताल के फिजियोथेरेपी कक्ष में ताला तोड़कर चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। फिजियोथेरेपिस्ट अभिनव कुमार ने सीएमएस से शिकायत की है कि 24 जुलाई की दोपहर दो बजे फिजियोथेरेपी कक्ष में ताला लगाकर गए थे। बाद में यह टूटा हुआ मिला।

क्या है पूरा मामला
बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे जब फिजियोथेरेपी कक्ष पहुंचे तो यहां का ताला टूटा हुआ है। दरवाजे के सभी कब्जे को किसी पेचकस से खोल लिया गया है। सभी समान रूम के बिखरे हुए थे। वहां पर रखी मशीन के साथ छेड़छाड़ भी हुई है। इसके अलावा चोरों ने ईको कक्ष की भी कुंडी पेचकस से खोलने का प्रयास किया है। सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल ने तुरंत फोन करके मामले की सूचना सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस को दी है। 

पुलिस कर रही जांच
अस्पताल में प्रबंधन को 45 गार्ड की लिस्ट दी जाती है, लेकिन ज्यादातर समय 28 गाड़ी मौके पर तैनात मिलते है। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार की लेकिन इस पर परफेक्ट लाव्या सिक्योरिटी गार्ड कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.