नोएडा में भाजपा नेता के भतीजे ने की फायरिंग, पीड़ित परिवार को हत्या का डर

BIG BREAKING : नोएडा में भाजपा नेता के भतीजे ने की फायरिंग, पीड़ित परिवार को हत्या का डर

नोएडा में भाजपा नेता के भतीजे ने की फायरिंग, पीड़ित परिवार को हत्या का डर

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर में गांव भाजपा नेता के भतीजे ने जमकर फायरिंग की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर पर फायरिंग की। शोर शराबा सुनकर गांव के अन्य ग्रामीण बाहर निकल गए। जिन्हें देखने के बाद आरोपी पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर निवासी कपिल यादव ने बताया कि वह 15 नवम्बर की रात घर में परिजनों के साथ सो रहे थे। 16 नवम्बर की सुबह करीब 3:50 बजे सोरखा निवासी राहुल यादव स्कॉर्पियों कार में अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। राहुल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उनके घर पर फायरिंग शुरू कर दी। आवाज सुनकर वह बाहर निकले और विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने मोबाइल से उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उनके घर पर फायरिंग जारी रखी। 

6 मिनट तक की फायरिंग 
पीड़ित ने बताया कि आरोपी करीब 6 मिनट तक इसी तरह फायरिंग करते रहे। गोलियों की आवाज सुनकर जब अन्य लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी उन्हें गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यह पूरी घटना में इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस ने सभी फुटेज जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस से लगाई गुहार 
आरोपी राहुल यादव भाजपा नेता का भतीजा बताया जा रहा है। पीड़ित कपिल का कहना है कि घटना के बाद से वह और उसका परिवार डरा हुआ है। आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। आरोपियों ने उनके पूरे घर पर फायरिंग की है। इलाके में दहशत का माहौल है। कपिल के पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि घटना के बाद से सभी डरे और सहमे हुए हैं। पुलिस को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

पुलिस का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी 
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित परिजनों से पूछताछ के बाद एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.