फ्लैट में बंधक बनाकर करा रहे थे काम, अब मां समेत पर पांच होगा एक्शन

नोएडा में शाहजहां पर केस दर्ज : फ्लैट में बंधक बनाकर करा रहे थे काम, अब मां समेत पर पांच होगा एक्शन

फ्लैट में बंधक बनाकर करा रहे थे काम, अब मां समेत पर पांच होगा एक्शन

Google Image | AI Generated

Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-142 क्षेत्र स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम सोसाइटी में 11 वर्षीय बालिका से बाल श्रम कराने और मारपीट के मामले में केस दर्ज किया गया है। थाने की महिला सब इंस्पेक्टर चंचल की शिकायत पर फ्लैट मालिक शाहजहां, उनकी पत्नी रुखसाना, बच्ची की मां गायत्री कुमारी, मौसा विशु और मौसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 

5 हजार रुपए देने का दिया था लालच 
बता दें कि एओए की शिकायत पर 11 वर्षीय बालिका को थाना सेक्टर 142 पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बाल श्रम से मुक्त कराया है। उसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बालिका को ग्रेटर नोएडा स्थित जग शांति उद्यान केयर में रखा गया है। 11 वर्षीय बालिका को 5 हजार रुपए प्रतिमाह का लालच देकर घरेलू काम के लिए भेजा, मकान मालिक व उसकी पत्नी बालिका से मारपीट करते थे। यह पैसा वह अपनी मां को भेजती थी। उन्होंने बताया कि आरोपी दंपती भी झारखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने 2 साल पहले लड़की को फुल टाइम के लिए घरेलू सहायिका के तौर पर रखा था।

मां और मौसा-मौसी ने फ्लैट पर भेजा 
बच्ची ने बातचीत करने पर पुलिस को बताया कि फ्लैट मालिक शाहजहां व उसकी पत्नी रुखसाना उसके साथ मारपीट करते थे और उससे लगातार घरेलू काम करवाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची की मां गायत्री कुमारी और उसके मौसा-मौसी ने 5000 रुपये प्रतिमाह लेकर बच्ची को जबरन काम करने के लिए उक्त पते पर भेज दिया। बच्ची का नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति के आदेशानुसार बच्ची को जग शांति उद्यान केयर गामा-प्रथम ग्रेटर नोएडा भेज दिया गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.