वेतन और बोनस की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने काम किया ठप, सफाई व्यवस्था हुई चौपट

नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल में हड़ताल : वेतन और बोनस की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने काम किया ठप, सफाई व्यवस्था हुई चौपट

वेतन और बोनस की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने काम किया ठप, सफाई व्यवस्था हुई चौपट

Google Image | सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल

Noida News : नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में पिछले दो दिन से सफाई कर्मचारी हड़पाल पर है। सफाई कर्मचारी पूरे वेतन और बोनस की मांग कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में ईएसआईसी अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारियों का वेतन और बोनस नियमानुसार देने की बात कही गई है।

120 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर
ईएसआईसी अस्पताल परिसर में ठेके पर काम करने वाले 120 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ये सभी दो दिन से वहीं टेंट लगाकर रह रहे हैं। ठेका कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में शिकायत भी की है। इनके हड़ताल पर जाने से अस्पताल की पूरी सफाई का जिम्मा स्थाई कर्मचारियों पर आ गया है, जिससे अस्पताल की साफ-सफाई प्रभावित हो रही है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है। 

बड़े स्तर पर होगा आंदोलन 
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें पूरा वेतन और बोनस उन्हें हर हाल में चाहिए। अगर जल्द ही वेतन और बोनस नहीं दिया गया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि मांग पूरी होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.