कर्मचारियों के वेतन के 30 लाख रुपये हड़पे, अब पुलिस कर रही तलाश

नोएडा में कंपनी निदेशक का फर्जीवाड़ा : कर्मचारियों के वेतन के 30 लाख रुपये हड़पे, अब पुलिस कर रही तलाश

कर्मचारियों के वेतन के 30 लाख रुपये हड़पे, अब पुलिस कर रही तलाश

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी के निदेशक पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आरोपी कंपनी निदेशक पर गाजियाबाद की एक कंपनी से मैनपावर की सप्लाई लेने और श्रमिकों का 30 लाख रुपये वेतन न देने का आरोप है। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने कंपनी निदेशक पर केस दर्ज किया है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत में संतोष कुमार ने बताया कि एमएस मैन पावर ग्रुप के नाम से एक कंपनी है। कंपनी का कार्यालय गाजियाबाद जिले के पुराने बस अड्डे के पास एक मार्केट में है। वह कंपनी में निदेशक हैं। उनकी कंपनी निजी क्षेत्र की कंपनियों को मैनपावर सप्लाई करती है। इसी क्रम में उनकी मुलाकात सेक्टर-63 स्थित आरव इंटरनेशनल के निदेशक सौरभ शर्मा से हुई। 31 जनवरी 2024 को मैनपावर सप्लाई का काम शुरू हुआ। कई महीने तक मैनपावर लेने के बाद आरव इंटरनेशनल पर श्रमिकों का 33 लाख 65 हजार 941 रुपये वेतन बकाया हो गया। इसमें से दो किस्तों में 4 लाख रुपये जमा करा दिए गए। इसके बाद भी 29 लाख 65 हजार 941 रुपये अभी भी बकाया है। 

20 लाख रुपये का चेक बाउंस 
पीड़ित का आरोप है कि सौरभ शर्मा लगातार झूठे आश्वासन देता रहा। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी कंपनी ने कार्यरत श्रमिकों का वेतन देने के लिए 20 लाख रुपये का लोन लिया है। उसका ब्याज भी बैंकों को देना है। आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी ने उसे 20 लाख रुपये का चेक दिया था। जब चेक बैंक में लगाया तो खाते में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण बाउंस हो गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.