Noida News : पार्क और ग्रीन बेल्ट से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बृहस्पतिवार को फोनरवा सहित विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी तथा उद्यान निदेशक आनंद मोहन के साथ फोनरवा कार्यालय में बैठक हुई।
पार्कों की दशा रखी अधिकारियों के सामने
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने बताया कि पार्क में बैंच और झूले टूटे हुए हैं। बहुत से पार्क में झूले है ही नहीं। अधिकतर पार्क और ग्रीन बेल्ट की घास सूख गई है। पार्कों की सफाई भी नहीं हो पा रही है, और ना ही उसमें किसी तरह का सफाई कार्य हो रहा है। अधिकांश आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बताया कि कटिंग मशीन उपलब्ध ना होने के कारण सेक्टरों में पेड़ों की कटाई और छंटाई नहीं हो पा रही है। कई सेक्टरों में पार्क के गेट, दीवार और फुटपाथ भी टूटे हुए हैं, उनको जल्द दुरुस्त कराया जाए।
फोनरवा अध्यक्ष का दावा, उद्यान विभाग नहीं सुनता समस्याएं
फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि आरडब्ल्यूए द्वारा बताई जाने वाली हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। फोनरवा के महासचिव केके जैन ने कहा कि सेक्टरों के पार्कों में बोर्ड लगवाए जाएं, जिसमें कांट्रेक्टर की पूरी जानकारी कांटेक्ट नंबर आदि होना चाहिए। सभी ठेकेदारों को आदेश दिया जाए कि वे आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से समय-समय पर मिलकर उनके सेक्टर की समस्याओं का समाधान करें। हर सेक्टर के ठेकेदार के बांड की कॉपी आरडब्ल्यूए को उपलब्ध कराई जाए जिससे सेक्टर में होने बाले कार्य की जानकारी मिल सके।
सभी समस्याएं होगी हल, किया जा रहा है कार्य
नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और नोट भी किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बताई गई सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। पार्कों में झूले, बैंच और डस्टबिन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्दी ही जहां पर झूले नहीं है, वहां उपलब्ध कराए जाएंगे। अभी हाल ही में कुछ सेक्टरों में झूले, और बैंच उपलब्ध कराए गए हैं। कुछ सेक्टर में टेंडर की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण ठेकेदार का चयन नहीं हो पाया हैं, जल्दी ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। कांटेक्टर के बांड की कॉपी सभी आरडब्ल्यूए को उपलब्ध कराई जाएगी। पॉल्यूशन और एनजीटी की गाइडलाइंस के कारण अभी पेड़ों की छंटाई दो महीने के लिए स्थगित कर दी गई है, हालांकि बिजली की लाइन को छूने वाले पेड़ों तथा अन्य आवश्यक कारण से छंटाई का कार्य जारी रहेगा।
ये रहे मौजूद
बैठक में पवन यादव, विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, अनिल त्यागी, वीएस नेगी, गोविंद सिंह, डॉ तरसेम चंद, प्रकाश गुप्ता, वीके विज, जीसी शर्मा, देवेंद्र कुमार, डॉ उमेश शर्मा, डॉ कुसुम पथरिया, सुरिंदर महाजन, संजय चौहान, लाटसाहब लोहिया, भूषण शर्मा, विनोद शर्मा, अनीता, आशू शर्मा, टीसी गौड़, जयदीप गुप्ता, प्रदीप वोहरा, प्रवीण सिंह, सुरेश कुमार, एनडी शर्मा, दीपा जोशी, पुष्पा शाह, अनिल कुमार, जितेंद्र सिंह, डॉ जीएस सचदेवा, गोपाल शर्मा, राहुल जैन, सुनील वाधवा, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सोमपाल सिंह, रघुनाथ सिंह, विरेंद्र धर, वीके कपूर, अजीत सिंह नागर, डॉ डीएस शर्मा, राजेंद्र सिंह, मदन पाल और विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।