Noida News : परिवहन आयुक्त के निर्देश पर सेक्टर-32ए स्थित एआरटीओ ऑफिस में वाहन संबंधी काम के लिए लोगों की सुविधा के लिए जरूरी कदम उठाया है। एआरटीओ ऑफिस में वृद्ध, सैनिकों- भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं की सुविधा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है।
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर मिली सुविधा
नोएडा एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस, किराये के सामान, पंजीकरण और अन्य वाहन संबंधी काम किए जाते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग के दायरे में आने वाले बुजुर्गों, सैनिकों और महिलाओं को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं थी। इसी को देखते हुए परिवहन आयुक्त के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। परिवहन आयुक्त के निर्देश के बाद नोएडा एआरटीओ ऑफिस में अलग काउंटर की सुविधा शुरू की गई है।
आसानी से होंगे कार्य
एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा का कहना है कि आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण वृद्ध नागरिकों, सैनिकों और महिलाओं को अपने काम में कमी हो रही थी। अब अलग से काउंटर बन जाने से इन सभी को काफी सुविधा होगी। डीएल, वाहन, फिटनेस सहित अन्य काम में आसानी होगी।