14 विद्यालयों के 125 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, स्टैंड-अप कॉमेडी ने किया भरपूर मनोरंजन

विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा में सांस्कृतिक उत्सव की धूम : 14 विद्यालयों के 125 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, स्टैंड-अप कॉमेडी ने किया भरपूर मनोरंजन

14 विद्यालयों के 125 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, स्टैंड-अप कॉमेडी ने किया भरपूर मनोरंजन

Tricity Today | विजेता प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार और प्रमाण पत्र

Noida News : विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव 'स्पंदन' के दूसरे दिन भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

रामायण नृत्य नाटिका प्रतियोगिता ने मुहा सबका मनन
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य वीरा पांडेय एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। गणेश वंदना के साथ शुरू हुए इस आयोजन में दो प्रमुख प्रतियोगिताएं - 'रामायण नृत्य नाटिका' और 'भारतीय कॉमिक चरित्र प्रस्तुति' का आयोजन किया गया, जिसमें 14 विद्यालयों के 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रामायण नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा ने अपनी भव्य प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मयूर स्कूल नोएडा और समरविल स्कूल नोएडा ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। भारतीय कॉमिक चरित्र प्रस्तुति में विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा और इंडस वैली ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। समरविल पब्लिक स्कूल नोएडा को द्वितीय तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा को तृतीय स्थान मिला।

यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठा मजूमदार के मधुर गायन और क्रिदय अग्रवाल की स्टैंड-अप कॉमेडी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। निर्णायक मंडल में सोमा बैनर्जी, मीनू जी, नेहल जी और ऋतुराज आनंद जी शामिल रहे। निर्णायका नेहल द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने भी सभी का मन मोह लिया। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य वीरा पांडेय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.