Noida News : नोएडा में बृहस्पतिवार 5 दिसंबर 2024 को ग्राम बहलोलपुर निवासी रामनिवास यादव ने प्रीत कंपनी की उत्तर प्रदेश में पहली डीलरशिप का शुभारंभ किया। यह भव्य उद्घाटन नोएडा के सेक्टर-63 में पूर्व मंत्री और प्रसिद्ध कारोबारी डीपी यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, व्यवसायी, किसान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रामनिवास यादव ने बताया
रामनिवास यादव ने उद्घाटन के दौरान प्रीत कंपनी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कंपनी पिछले 30 वर्षों से देश के लिए ट्रैक्टर और कृषि में उपयोगी मशीनें बना रही है। लगभग 5 साल पहले कंपनी ने जेसीबी निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा और अपनी गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धी कीमतों के कारण ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने बताया कि नोएडा में यह कंपनी की पहली डीलरशिप है और यह कदम उत्तर प्रदेश में कंपनी के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
गुणवत्ता और किफायती कीमत का भरोसा
रामनिवास ने बताया कि प्रीत कंपनी की जेसीबी अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में 5-7 लाख रुपये सस्ती हैं। इसके साथ ही गुणवत्ता के मामले में ये अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह डीलरशिप क्षेत्र में किसानों और निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेगी।
डीपी यादव का संबोधन
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री और प्रख्यात कारोबारी डीपी यादव ने सभी को शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी समाज और देश का भविष्य उसके युवाओं के हाथ में होता है। इसलिए युवाओं को सही दिशा देना और उनके लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना प्रत्येक कारोबारी का प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए।