नोएडा में शिक्षा विभाग का एक्शन, त्रिवेदी कान्वेंट स्कूल किया सील

BIG BREAKING : नोएडा में शिक्षा विभाग का एक्शन, त्रिवेदी कान्वेंट स्कूल किया सील

नोएडा में शिक्षा विभाग का एक्शन, त्रिवेदी कान्वेंट स्कूल किया सील

Tricity Today | त्रिवेदी कान्वेंट स्कूल सील 

Noida News : नोएडा के सेक्टर-81 स्थित सलारपुर में एबीएसए ने त्रिवेदी कान्वेंट स्कूल को सील कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के मुताबिक आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत मिलने पर जांच की गई तो आरोप सही पाए गए। जिसके बाद एबीएसए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्कूल को सील कर दिया है। 

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-81 स्थित सलारपुर में त्रिवेदी कान्वेंट स्कूल है। आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल से स्कूल के खिलाफ शिकायत की गई थी। बताया गया कि स्कूल छुट्टी के दिन भी अवैध रूप से खुलता है। बच्चों पर बेवजह दबाव बनाकर उन्हें स्कूल बुलाया जाता है। इसके अलावा समय-समय पर प्रतियोगिता के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से अवैध वसूली भी की जाती है। शिकायत मिलने पर शासन स्तर से शिक्षा विभाग को जांच के आदेश दिए गए। जिसके बाद स्कूल पर लगाए गए आरोपों की जांच शुरू की गई। 

छुट्टी के दिन भी खुला था स्कूल
एबीएसए सीबी सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर मौके पर जाकर जांच की गई तो स्कूल खुला था। पूछताछ करने पर प्रबंधन सही जवाब नहीं दे पाए। स्कूल में कोई नहीं था, इसके बाद भी वह खुला था। साथ ही स्कूल गैर मान्यता प्राप्त है। आरोप सही पाए जाने पर स्कूल को सील किया गया है। आगे भी अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी। वहीं, इस मामले में स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.