उद्यमियों के संगठन ने एसडीएम से लगाई गुहार, औद्योगिक सेक्टरों में एंट्री हो बंद

गौतमबुद्ध नगर में किन्नरों का आतंक : उद्यमियों के संगठन ने एसडीएम से लगाई गुहार, औद्योगिक सेक्टरों में एंट्री हो बंद

उद्यमियों के संगठन ने एसडीएम से लगाई गुहार, औद्योगिक सेक्टरों में एंट्री हो बंद

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : गौतमबुद्ध नगर के उद्यमी इन दिनों किन्नरों से खासे परेशान हैं। औद्योगिक सेक्टरों में उनकी एंट्री के चलते उद्यमी सहमे-सहमे से रहते हैं। उद्यमियों के संगठन ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द औद्योगिक सेक्टरों में किन्नरों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।

किन्नर मनमाने पैसे की करते हैं मांग
जिला उद्योग बंधु की एक बैठक जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय एसडीएम की अध्यक्षता में सूरजपुर में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में नोएडा उद्यमी संगठन के संयुक्त कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी ने बताया कि त्यौहारों के मौसम में किन्नर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में जाकर मनमाने पैसे की मांग करते हैं। मांग पूरी न होने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और हंगामा करते हैं। इसलिए किन्नरों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में प्रवेश से रोका जाए। वहीं सेक्टर-7 में औद्योगिक भूखंड पर शराब का ठेका चल रहा है। पिछली बैठक में भी इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन अभी तक शराब का ठेका नहीं हटाया गया है। जिससे आसपास की औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को परेशानी हो रही है। 

जिला प्रशासन ट्रांसजेंडरो के साथ करेगा बैठक
उपरोक्त बातों को सुनने के बाद  ने कहा कि एसडीएम औद्योगिक प्रतिष्ठानों में ट्रांसजेंडरों के प्रवेश को रोकने के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों व सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे शराब के ठेके की जांच के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाएं। बैठक में एनईए के सह कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, सुनील जैन, असीम जागिया, नवनीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.