फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मालिक, निदेशक समेत कई गिरफ्तार

BIG BREAKING : फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मालिक, निदेशक समेत कई गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मालिक, निदेशक समेत कई गिरफ्तार

Tricity Today | BIG BREAKING

Noida News : नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से कॉल सेंटर के मालिक और निदेशक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह गैंग विभिन्न कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

जानिए कैसे पकड़ा 
सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सेक्टर 63 थाना पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा। पुलिस ने वहां से कॉल सेंटर के मालिक गुफल और निदेशक दिगपाल को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि वहां काम करने वाले कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की
डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने विभिन्न माध्यमों से लोगों से संपर्क कर विभिन्न कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की है। मौके से बरामद लैपटॉप, कंप्यूटर और दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है। हिरासत में लिए गए लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.