Noida News : नोएडा में थाना फेस-1 क्षेत्र से एक पांच वर्षीय बच्चा लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा घर से खेलने के लिए बाहर निकला और लापता हो गया। 48 घंटे बाद भी मासूम का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने बच्चे के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज की है।
घर के सामने से लापता
पुलिस को दी शिकायत अंगद तांती ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-5 स्थित हरौला में किराए के मकान में रहते हैं। 17 नवम्बर की सुबह करीब 10 बजे उनका पांच वर्षीय बेटा सिन्टु कुमार घर से खेलने के लिए निकला था। काफी देर बाद भी जब सिन्टु घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। अंदर ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने हाइट 3 फीट है, रंग सांवला और बदन इकहरा है। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पिता की शिकायत पर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर जी गई है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बच्चे को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।