Tricity Today | विधायक पंकज सिंह किसानों से बात करते हुए
Noida News : भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारियों और नोएडा क्षेत्र के किसानों ने नोएडा विधायक ठाकुर पंकज सिंह से उनके सेक्टर-26 स्थित कार्यालय पर मुलाकात की। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि किसानों ने नोएडा विधायक ठाकुर पंकज सिंह से किसान मुद्दों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की।
विधायक से मिला आश्वासन
उन्हें पूर्व में कई बार विधायक के साथ बैठकर चर्चा किए गए मुद्दों तथा 2021 के किसान आंदोलन के बाद उनके द्वारा किए गए समझौते के बारे में भी जानकारी दी गई।विधायक ने एक के बाद एक सभी मुद्दों को सुना। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह इन सभी मुद्दों पर पुनः लखनऊ से लेकर नोएडा के सीईओ तक सभी अधिकारियों से जवाब मांगेंगे तथा किसानों के कार्यों में और अधिक गति लाएंगे। बोर्ड बैठक में पारित होने के पश्चात शासन स्तर पर लंबित 10 प्रतिशत का मुद्दा भी मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक उठाने का आश्वासन दिया।बैठक सकारात्मक रही तथा विधायक ने किसानों के मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की और सभी मुद्दों का समाधान करने का आश्वासन दिया।
धरना है जारी
नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना 48वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर प्रमोद त्यागी, चरण सिंह प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, उमंग शर्मा, देवेन्द्र टाइगर, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, आशीष चौहान, अमित बैसोया, रिंकू यादव, सोनू चपराना, मुनेश प्रधान, प्रिंस चौहान, राजू चौहान, विमल त्यागी, जगबीर भाटी, सोनू बैसला, पोई यादव, रोहित यादव, टीटू बसोया, उदय चौहान, सत्येन्द्र गुर्जर, एके बैसोया, महेंद्र चौहान, सुजीत खारी, लोकेश चौहान, सूरज चौहान, पिंटू राजपूत, राजपाल सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।