Tricity Today | किसानों ने नोएडा प्राधिकरण को घेरा
Noida News : अपनी विभिन्न मांगों को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसान सोमवार को भारी संख्या सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंच गए हैं। किसानों ने महापंचायत शुरू कर दी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि किसान अपनी मांगों को मनवाने का पूरा मन बनाके इस बार प्राधिकरण पर आए हैं। किसानों का कहना है कि इस बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा।
पूरे इंतजाम के साथ पहुंचे किसान
किसानों का कहना है कि बरसात का मौसम है। वह अपने साथ बारिश से बचने के लिए टेंट समेत अन्य सामान लाए हैं। वह पूरे इंतजाम के साथ यहां आए हैं। उनका कहना है कि आबादी वाली जमीन के मामले पर फैसला लेने के लिए कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है। आबादी वाली जगह को न तोड़ा जाए। इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी महापंचायत में पहुंची।
शाम का होगी वार्ता
शाम तक प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी वार्ता होगी। किसान यूनियन का साफ कहना है कि अगर नोएडा प्राधिकरण ने उनकी मांगें नहीं मानी तो यह दूसरा गाजीपुर बन जाएगा। यही वजह है कि किसान अपनी तैयारी के साथ यहां आए हैं। वहीं किसानों की संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।