फिल्म निर्देशक ने Police Commissionerate Gautam Buddh Nagar की पोस्ट को बताया आपत्तिजनक

नोएडा पुलिस को शर्म आनी चाहिए! फिल्म निर्देशक ने Police Commissionerate Gautam Buddh Nagar की पोस्ट को बताया आपत्तिजनक

फिल्म निर्देशक ने Police Commissionerate Gautam Buddh Nagar की पोस्ट को बताया आपत्तिजनक

Tricity Today | फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी की पोस्ट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में शनिवार को एक युवक द्वारा युवती को पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस पूरे मामले की कार्रवाई को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसके बाद एक जानेमाने फिल्म निर्देशक ने नोएडा पुलिस की पोस्ट पर सवाल उठाया है। 

ट्विटर के जरिए दागे सवाल
फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने नोएडा पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए कुछ सवाल किए हैं। उन्होंने लिखा- ये पोस्ट आपत्तिजनक है। इस जवाब के लिए @noidapolice को शर्म आनी चाहिए। 
 “युवक-युवती पूर्व से परिचित थे-इसका मतलब क्या होता है?
“महिला मित्र के साथ मारपीट”- ये लिखने का क्या आशय है?
मतलब अगर कोई पीड़ित पूर्व परिचित है, महिला मित्र है, पत्नी है, बहन है, रिश्तेदार है तो उसे ऐसे सार्वजनिक तौर पर पीटा जा सकता है? 
 
पुलिस कमिश्नर को किया टैग
फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने @Uppolice @dgpup @CP_Noida को टैग करते हुए इन सवालों के जवाब मांगे हैं।

जानिए कौन हैं विनोद कापड़ी 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी की नई फिल्म 'पायर' का विश्व प्रीमियर प्रतिष्ठित तेलिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण में होने जा रहा है। यह इस साल आधिकारिक प्रतियोगिता श्रेणी में एकमात्र भारतीय फिल्म है। उत्तराखंड में हिमालय की पृष्ठभूमि पर बनी 'पायर' एक 80 वर्षीय जोड़े की अनोखी, दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी कहती है।

कई लोकप्रिय फिल्में बना चुके हैं
विनोद इससे पहले मिस टनकपुर हाजिर हो, पीहू और 1232 किलोमीटर जैसी लोकप्रिय फिल्में बना चुके हैं। वे मूल रूप से बेरीनाग के रहने वाले हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.