पूर्व सीईओ मोहिन्दर सिंह से आज होगी पूछताछ, विजिलेंस ने तैयार किए तीखे सवाल

नोएडा में डकैती का सरदार : पूर्व सीईओ मोहिन्दर सिंह से आज होगी पूछताछ, विजिलेंस ने तैयार किए तीखे सवाल

पूर्व सीईओ मोहिन्दर सिंह से आज होगी पूछताछ, विजिलेंस ने तैयार किए तीखे सवाल

Tricity Today | पूर्व सीईओ मोहिन्दर सिंह

Noida News : अरबों रुपये के चर्चित स्मारक घोटाले में घिरे नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहिन्दर सिंह से सोमवार को विजिलेंस टीम पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस ने अब तक घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों को जुटाया है और इन्हीं के आधार पर मोहिन्दर सिंह से सख्त सवाल पूछने की तैयारी है। इस मामले में पहले से ही कई अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। जिनके आधार पर पूर्व आईएएस से अहम जानकारियां मांगी जाएंगी।  

ईडी ने भी घेरा, कोठी से मिला बेशकीमती सामान  
स्मारक घोटाले में पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सक्रियता देखने को मिली थी। ईडी ने मोहिन्दर सिंह के खिलाफ कई नोटिस जारी किए थे और उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये मूल्य के हीरे-जवाहरात और पांच लाख रुपये का हीरा बरामद किया था। इसके अलावा उनकी कई संपत्तियों के दस्तावेज भी ईडी को मिले थे। हालांकि, उस समय मोहिन्दर सिंह ने कई सवालों के स्पष्ट और संतोषजनक उत्तर नहीं दिए थे।  

प्राधिकरण फर्जीवाड़े में घिरी पुरानी भूमिका  
मोहिन्दर सिंह पर यह मामला तब से गंभीर हो गया। जब स्मारक घोटाले से जुड़े नए सबूत सामने आने लगे। विजिलेंस टीम अब न केवल स्मारक घोटाले में उनकी भूमिका की जांच कर रही है, बल्कि नोएडा प्राधिकरण में हुए फर्जीवाड़े को लेकर भी उनसे पूछताछ करेगी। यह फर्जीवाड़ा उस समय का है। जब मोहिन्दर सिंह नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के पद पर कार्यरत थे।  

घोटाले के समय प्रमुख सचिव आवास थे  
बताया जा रहा है कि स्मारक घोटाले के दौरान मोहिन्दर सिंह प्रमुख सचिव (आवास) के पद पर तैनात थे। विजिलेंस ने इस मामले में पहले भी कई गवाहों और दस्तावेजों की जांच की है। अब उनके बयान और सबूतों के आधार पर मोहिन्दर सिंह से सवाल पूछे जाएंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.