गौतमबुद्ध नगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी ने छात्रा के परिजनों से की मुलाकात, दूसरे स्कूल में कराएगा एडमिशन

नोएडा कैम्ब्रिज स्कूल में डिजिटल रेप : गौतमबुद्ध नगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी ने छात्रा के परिजनों से की मुलाकात, दूसरे स्कूल में कराएगा एडमिशन

गौतमबुद्ध नगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी ने छात्रा के परिजनों से की मुलाकात, दूसरे स्कूल में कराएगा एडमिशन

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : गौतमबुद्ध नगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी की टीम ने कैम्ब्रिज स्कूल में डिजिटल रेप का शिकार हुई मासूम छात्रा के परिजनों से मुलाकात की है। टीम ने परिजनों से उनके दृष्टिकोण से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान टीम ने परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।  

फीस रिफंड करने से किया इनकार 
जीपीडब्ल्यूएस के मनोज कटारिया ने बताया कि पीड़ित परिवार इस अप्रत्याशित घटना से क्षुब्ध है और अपने दोनों बच्चों को इस स्कूल से निकाल कर अन्य स्कूल में दाखिला दिलवाना चाहता है। स्कूल मैनेजमेंट ने पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार का रिफंड देने की बात नहीं कर रहा है। जहां हजारों रुपये खर्च करके तीन वर्षीय छात्रा के भविष्य बनाने के लिए सेक्टर 27 के प्रतिष्ठित स्कूल में दाखिला दिलवाया परन्तु दाखिले के कुछ महीनों के बाद ही स्कूल की लापरवाही के कारण पीड़ित छात्रा एवं उसके परिवार को सदमे का शिकार होना पडा। 

पीड़िता परिवार परेशान 
जीपीडब्ल्यूएस के मनोज कटारिया ने बताया कि जहां एक ओर पीड़ित परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर वे अब अपने बच्चों के दाखिले के लिए लाखों रुपये भी खर्च करने पड़ेंगे। इसका सीधा मतलब है कि स्कूल की लापरवाही का खामियाजा सिर्फ पीड़िता के परिवार को ही उठाना पड़ेगा जबकि स्कूल पीड़ित छात्रा के रिक्त स्थान पर अधिक रकम वसूल कर फायदा उठाएगा। 

जिलाधिकारी से की मांग 
जीपीडब्ल्यूएस जिलाधिकारी से निवेदन करेगा कि जिला प्रशासन बच्चों के दाखिले का पूर्ण खर्च पुराने स्कूल से दिलवाकर क्षुब्ध परिवार को थोड़ा सा राहत पहुंचाने का कार्य करे और दोषी की अति शीघ्र जांच कठोर सजा दिलाए। केवल कर्मचारियों के बर्खास्तगी से स्कूल प्रबंधन अपने आपको दोषमुक्त नहीं समझ सकता है। पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पर संस्थापक मनोज कटारिया के  साथ विजय श्रीवास्तव, मधु सिंह जोगेंद्र सिंह, दिनेश गौड आदि गए और उन्हें हर पल उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.