Noida News : सेक्टर-62 स्थित रजत विहार सी में शिव शक्ति मंदिर में सावन माह के उपलक्ष्य में एक विशेष पार्थिव शिवलिंग पूजा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान शिव की आराधना की। इस अवसर पर भक्तों ने मिट्टी से 108 शिवलिंग बनाए गए।
शिवलिंग की दी जानकारी
मंदिर के पुजारी घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि पवित्र मिट्टी में गंगाजल, पंचामृत, गोबर और भस्म मिलाकर शिवलिंग बनाए गए। फिर मंत्रोच्चारण के साथ इनकी पूजा और अभिषेक किया गया। पुजारी ने बताया कि शिवलिंग को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बनाना चाहिए। इसकी ऊंचाई 12 अंगुल से अधिक नहीं होनी चाहिए। पूजा में गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक किया जाता है। बेलपत्र, धतूरा और विभिन्न पुष्प अर्पित किए जाते हैं। पूजा के दौरान धूप-दीप जलाकर आरती की जाती है और "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप किया जाता है। अंत में, शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाया जाता है और नैवेद्य अर्पित किया जाता है।
ये रहे मौजूद
आयोजक जय राम मिश्रा ने कहा कि यह पूजा व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ प्रदान करती है। सावन माह में इस पूजा का विशेष महत्व है। माना जाता है कि भगवान राम ने भी लंका युद्ध से पहले इसी तरह की पूजा की थी। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष आरके पांडे, प्रीति पांडे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।