Google Photo | bisrakh police station
Noida News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा किए गए एक हालिया खुलासे ने जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस सप्ताह मंगलवार को बिसरख पुलिस ने राहुल चतुर्वेदी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिस पर मेट्रीमोनियल साइट्स और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके महिलाओं को ठगने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने दावा किया कि राहुल ने भारतीय प्रबंधन संस्थान बंगलुरू (IIMB) से एमबीए किया है। अब आईआईएम बंगलुरू ने इस दावे का खंडन किया है। आईआईएम बंगलुरू ने आधिकारिक बयान जारी किया है। इसे संस्थान की छवि धूमिल करने वाली घटना करार दिया है। ख़ास बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में मीडिया को यह जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी।Media reports have captioned one Mr. Rahul Chaturvedi, recently arrested by Noida Police on charges of alleged fraud, as an alumnus of the Indian Institute of Management Bangalore (IIMB). We have no record of such an individual being our alumnus.
— IIM Bangalore (@iimb_official) September 26, 2024
(1/2)#IIMB #IIMBStatement
We deny any association with this individual. We are deeply concerned by such media reports & social media posts which erroneously state that Mr. Chaturvedi is an "IIM Bangalore graduate." This misinformation has been propagated without any verification from IIM Bangalore. (2/2)
— IIM Bangalore (@iimb_official) September 26, 2024