दिल्ली मेट्रो के इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन पर बनेगा रिवर्सल प्लेटफार्म

नोएडा और गाजियाबाद के लाखों लोगों को मिलेगा फायदा : दिल्ली मेट्रो के इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन पर बनेगा रिवर्सल प्लेटफार्म

दिल्ली मेट्रो के इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन पर बनेगा रिवर्सल प्लेटफार्म

Google Photo | Symbolic Photo

Noida News : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ब्लू लाइन के अंतिम मेट्रो स्टेशन इलेक्ट्रॉनिक सिटी पर रिवर्सल प्लेटफार्म निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इस नई सुविधा से मेट्रो ट्रेनों को वापसी के लिए प्लेटफार्म बदलने में लगने वाला समय बचेगा। जिससे ट्रेन फेरे बढ़ाने में मदद मिलेगी और यात्री सेवा में सुधार आएगा। 

क्या है नया प्लान
रिवर्सल प्लेटफार्म के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन और नेशनल हाईवे-24 के बीच नया ट्रैक तैयार किया जा रहा है। जो लगभग 140 मीटर लंबा होगा। इस ट्रैक पर पहुंचने वाली ट्रेनें एक प्लेटफार्म पर यात्रियों को उतारने के बाद आसानी से मुड़कर दूसरे प्लेटफार्म पर जा सकेंगी। इससे सुबह और शाम के व्यस्त समय में यात्रियों की भीड़ को संभालने में सुविधा होगी। 

निर्माण कार्य अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य
DMRC ने अप्रैल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा कर मई से इस सुविधा को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत दो पिलर बनाए जा रहे हैं। एक पिलर हाईवे के किनारे पहले से मौजूद है, जबकि दूसरा पिलर नेशनल हाईवे के दूसरे छोर पर बनाया जा रहा है। इन दोनों पिलरों के जुड़ने के बाद नए ट्रैक पर काम शुरू हो जाएगा।

यात्रियों को सुविधा मिलेगी
इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन नोएडा के सेक्टर-62 और 63 में नौकरीपेशा लोगों और गाजियाबाद के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। रिवर्सल प्लेटफार्म बनने के बाद मेट्रो ट्रेनों को एक ही प्लेटफार्म पर इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी। यात्रियों को समय पर मेट्रो मिलने की सुविधा होगी।  जिससे यातायात प्रबंधन और भी बेहतर हो जाएगा। ब्लू लाइन के नोएडा सीमा में 12 स्टेशन हैं। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक सिटी टर्मिनल के साथ-साथ बॉटेनिकल गार्डन इंटरचेंज स्टेशन भी शामिल है। हालांकि, बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन पर अभी रिवर्सल प्लेटफार्म की सुविधा नहीं है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.