ई-कॉमर्स कंपनी के 17 लाख रुपये लेकर हुए चंपत, कैशियर बने विभीषण

नोएडा में चोरों ने तोड़ी तिजोरी : ई-कॉमर्स कंपनी के 17 लाख रुपये लेकर हुए चंपत, कैशियर बने विभीषण

ई-कॉमर्स कंपनी के 17 लाख रुपये लेकर हुए चंपत, कैशियर बने विभीषण

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में सेक्टर-63 स्थित एक ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम की तिजोरी से 17 लाख रुपये गायब कर दिए गए। इस मामले में कंपनी के ही दो कैशियरों पर चोरी का आरोप लगा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। 

अजय और अमरीश पर शक 
पुलिस को दी शिकायत में फ्लिपकार्ट वेयरहाउस कंपनी के हब मैनेजर अजय पडियार ने बताया कि शुक्रवार को कंपनी के कैश रूम में रखे 1701644 रुपये गायब हो गए। कंपनी में काम करने वाले दो कैशियर अजय कुमार और अमरीश कुमार तिजोरी को लॉक करते हैं। शिफ्ट के हिसाब से तिजोरी की चाबी इन्हीं दोनों के पास होती है। अजय ने रात को तिजोरी के अंदर कैश रखा और इसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद वह कंपनी से बाहर चला गया। शिफ्ट पर आने के बाद अमरीश ने सुबह 8 बजे सूचना दी कि तिजोरी से कैश गायब है। 
पुलिस ने शुरू की पूछताछ 
शिकायतकर्ता खुद कंपनी पहुंचा और वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों से बात की। इसके बाद डायल-112 पर घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने दोनों कैशियरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.