Noida News : दिवाली और छठ के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शादियां शुरू हो जाएंगी। शादियों की खरीदारी को लेकर शहर के बाजार एक बार फिर गुलजार नजर आ रहे हैं। शहर के मैरिज होम, ब्यूटी पार्लर, हलवाई और बैंड बाजों की बुकिंग फुल हो गई। बताया जा रहा है कि शादियों के इस सीजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। वहीं, ज्वैलरी का कारोबार भी हजारों करोड़ का होने की संभावना जताई जा रही है।
शादी समारोह के लिए भी खूब ऑर्डर मिले
12 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर पहली शादी के शुभ मुहूर्त पर खूब शादी कार्यक्रम हैं। इसके बाद शादियों का दौर शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी संघ के वरिष्ठ मंत्री घनश्याम चौहान ने बताया कि शुभ मुहूर्त पर शादी समारोह के लिए भी खूब ऑर्डर मिले हैं। ऐसे में कामगारों को भी आसानी से रोजगार मिल जाएगा। अब नवंबर से अप्रैल तक शादियों के सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। मैरिज होम संचालक आनंद कुमार ने बताया कि शादियों का सीजन शुरू होते ही शुभ तिथियों के लिए मैरिज होम में बुकिंग हो चुकी है। शुभ तिथियों के अलावा शादी-ब्याह की पार्टियों का भी आयोजन हो रहा है। वहीं हलवाई का काम कर रहे गजेंद्र सिंह ने बताया कि नवंबर में देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हुआ तो सभी कारीगरों को उनके गांवों से बुला लिया गया है। अब लंबे समय से बेरोजगार बैठे लोगों को भी आसानी से रोजगार मिल रहा है। अब कारीगर भी अधिक मजदूरी की मांग कर रहे हैं।
ज्वैलरी और कपड़ा कारोबार ने पकड़ी रफ्तार
सेक्टर-18 के ज्वैलरी कारोबारी एसके सिंह ने बताया कि कुछ सप्ताह से ज्वैलरी कारोबार में तेजी आई है। दुकानों और शोरूम में खरीदारी के लिए आने वाले ज्यादातर लोग वे हैं जिनके घर में शादियां हैं। लोग बड़ी मात्रा में ज्वैलरी तैयार करवा रहे हैं। ज्वैलरी कारोबार में 30 से 40 फीसदी तेजी आई है। वहीं, सेक्टर-27 अट्टा मार्केट के कपड़ा शोरूम मालिक आरिफ खान ने बताया कि नवरात्र शुरू होते ही कपड़ों की मांग में 30 से 40 फीसदी का उछाल आया है। शादियों का सीजन शुरू होते ही तरह-तरह के कपड़ों की मांग बढ़ गई है।