Noida News : नोएडा में प्राधिकरण अधिकारी और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर आरोपियों ने सभी बदसलूकी करते हुए धक्की-मुक्की भी की। घटना थाना सेक्टर-113 क्षेत्र की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में वर्क सर्किल-6 के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि सेक्टर-78 महागुन के सामने वेंडिंग जोन बनाया गया है। यहां दुकान नंबर 44 रीता देवी पत्नी विष्णु गुप्ता को आवंटित है। आरोप है कि रीता ने अपने आवंटित क्षेत्र से अधिक जगह को पर दुकान पर फैलाया हुआ है। कई बार शिकायत मिलने पर सोमवार को प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और रीता से दुकान को आवंटित क्षेत्र तक की सीमित रखने को कहा। इस पर रीता, उसके पति विष्णु, बेटे ओम प्रकाश और हिमांशु ने प्राधिकरण टीम के साथ गाली-गलौज की। इतना ही नहीं आरोपियों ने बदलसूकी और धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्राधिकरण टीम के साथ गाली-गलौज की गई है। शिकायत के आधार पर पति-पत्नी और उनके दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के दोनों बेटे नाबालिग हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।