सेक्टर-18 में फिर हुई वारदात, पुलिस बनकर युवक से लाखों रुपये की ज्वैलरी लेकर भागे बदमाश

नोएडा से बड़ी खबर : सेक्टर-18 में फिर हुई वारदात, पुलिस बनकर युवक से लाखों रुपये की ज्वैलरी लेकर भागे बदमाश

सेक्टर-18 में फिर हुई वारदात, पुलिस बनकर युवक से लाखों रुपये की ज्वैलरी लेकर भागे बदमाश

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-18 में बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार बदमाशों ने पुलिस वाला बनकर एक युवक से लाखों रुपये की ज्वैलरी ऐंठ ली। ठगी के शिकार युवक ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, कुछ दिनों पहले भी बदमाशों ने सेक्टर-18 कई वारदातों को अंजाम दिया था। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत स्वपन बेरा ने बताया कि वह चक्की वाली गली अट्टा गांव सेक्टर-27 में रहते हैं। वह मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर से माया ज्वैलर्स न्यू अशोक नगर जाने के लिए निकले। स्वपन मोजेक होटल सेक्टर-18 के पास ई-रिक्शा के इंतजार कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए स्वपन से कहा कि उसके बैग में नशे का सामान है, इसकी जांच कराओ। इसके बाद दोनों ने स्वपन के बैग की जांच करके उसे वापस कर दिया। फिर बाइक सवार वहां से चले गए। कुछ देर बाद स्वपन ई-रिक्शा में सवार होकर न्यू अशोक नगर की तरफ चल दिए। थोड़ी देर बाद जब स्वपन ने बैग की जांच की तो उसमे से लाखों रुपये ज्वैलरी और टिफिन बॉक्स गायब था। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह मामला टप्पेबाजी का है। शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.