Noida News : नोएडा प्राधिकरण दिवाली से पहले किसानों को उनके सपनों का आशियाना देने वाला है। प्राधिकरण शहर के करीब 41 किसानों को भूखंडों के कोटे का पांच फीसदी हिस्सा देगा। यह सभी किसान नोएडा के आठ गांव के रहने वाले हैं। बताया कि जा रहा है कि इन सभी किसानों की दिवाली से पहले रजिस्ट्री कर दी जाएगी।
भूखंड देने की प्रक्रिया को मिली मंजूरी
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि 41 किसानों को भूखंड देने की प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है। एक सप्ताह के अंदर भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने बताया कि सेक्टर-146 में किसानों को पांच फीसदी भूखंड देने के लिए करीब 11 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर ली गई है।
227 किसानों को और मिलेंगे प्लॉट
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक अभी कुछ प्रक्रिया बाकी है। इसे जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि अगले दो महीने में सभी 227 किसानों को भूखंड दे दिए जाएंगे। प्राधिकरण की तरफ से अभी प्रक्रिया जारी है।