Noida News : नोएडा में फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति-पत्नी की जोड़ी ने महंगी लग्जरी कारें खरीदने और उन्हें सस्ते दामों पर बेचने के लिए शातिर तरीके अपनाए। पुलिस ने इस मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसकी पत्नी अभी भी फरार है।
कैसे हुआ खुलासा
फेज-1 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सॉफ्टवेयर कंपनी के निदेशक राजदेव को गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी कोयल देव के साथ मिलकर 26 लाख रुपये की टाटा सफारी कार फर्जी बैंक मैसेज और चेक का इस्तेमाल कर खरीदी। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कार शोरूम सागर मोटर्स ने चेक बाउंस होने और बैंक मैसेज फर्जी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि जब दंपति ने चेक जारी किया था, उस समय उनके खाते में सिर्फ 995 रुपये थे, लेकिन उन्होंने फर्जी बैंक मैसेज दिखाकर शोरूम को विश्वास दिलाया कि भुगतान पूरा हो चुका है। कार की डिलीवरी ले ली।
शातिर ठगी का तरीका
दंपति ने 10 अगस्त को सागर मोटर्स से टाटा सफारी ऑनलाइन बुक कराई थी। पहले 11 हजार रुपये अग्रिम राशि के रूप में जमा की और फिर बाकी भुगतान के लिए चेक दिया। साथ ही उन्होंने फर्जी बैंक मैसेज का सहारा लेकर शोरूम को धोखे में रखा। बाद में जब चेक बाउंस हुआ और बैंक मैसेज की सच्चाई सामने आई, तब शोरूम ने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस जांच में पुराने मामले भी आए सामने
पूछताछ के दौरान राजदेव ने कबूल किया कि वह और उसकी पत्नी पहले भी इस तरह की ठगी कर चुके हैं। राणा मोटर्स (नोएडा) से 22 लाख रुपये की ग्रैंड विटारा कार इसी तरीके से खरीदी। गैलेक्सी टोयोटा (दिल्ली) से 30 लाख रुपये की टोयोटा हाइलक्स भी फर्जीवाड़े से खरीदी गई।
26 लाख रुपये की टाटा सफारी का फर्जीवाड़ा
हाल ही में खरीदी गई 26 लाख रुपये की टाटा सफारी को उन्होंने महज 12 लाख रुपये में दिल्ली के एक डीलर के माध्यम से ललित कुमार दीक्षित नामक व्यक्ति को बेच दिया। राजदेव और कोयल देव सेक्टर-63 में डेवेक्स नामक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते थे और फेज-3 थाना क्षेत्र की क्लियो काउंटी सोसाइटी में 55 हजार रुपये महीने के किराये पर फ्लैट लेकर रहते थे। इसी फ्लैट से दोनों ने अपनी ठगी की योजना बनाई और महंगी कारें खरीदने का सिलसिला शुरू किया।
अब कोयल को ढूंढ़ रही पुलिस
पुलिस का मानना है कि यह दंपति कई अन्य शहरों में भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका होगा। फिलहाल पुलिस कोयल देव की तलाश में जुटी हुई है और अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर इस दंपति से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।