सिविल इंजीनियरों के लिए खास मौका, 20 लाख तक मिलेगा पैकेज 

नोएडा मेट्रो में निकली भर्ती : सिविल इंजीनियरों के लिए खास मौका, 20 लाख तक मिलेगा पैकेज 

सिविल इंजीनियरों के लिए खास मौका, 20 लाख तक मिलेगा पैकेज 

Tricity Today | नोएडा मेट्रो

Noida News  : अगर आप नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। नोएडा मेट्रो ने जनरल मैनेजर (सिविल) पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस बड़े पद के लिए अनुभवी सिविल इंजीनियरों से आवेदन मांगे गए हैं। इसकी आखिरी तारीख 29 नवंबर है। 

इतनी होनी चाहिए उम्र
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि जनरल मैनेजर पद के लिए केवल एक जगह खाली है। पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 साल रखी गई है। योग्यता के रूप में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कम से कम 17 सालों का कार्य अनुभव होना चाहिए।

आवेदन जमा करने का प्रोसेस 
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन एनएमआरसी द्वारा गठित समिति द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया केवल ऑफलाइन मोड में संपन्न होगी। अधिकारियों ने बताया कि जो उम्मीदवार आवेदन भरना चाहता है, वे नोएडा मेट्रो के दफ्तर या एनएमआरसी की वेबसाइट पर आवेदन जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.