मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल, 80 लाख की ज्वैलरी और एक लाख 35 हजार रुपये नगद बरामद

नोएडा पुलिस का एक्शन : मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल, 80 लाख की ज्वैलरी और एक लाख 35 हजार रुपये नगद बरामद

मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल, 80 लाख की ज्वैलरी और एक लाख 35 हजार रुपये नगद बरामद

ट्राई सिटी | घायल बदमाश और मौके पर पुलिस टीम

Noida News : नोएडा की सैक्टर-39 थाना पुलिस टीम की रविवार देर रात दादरी रोड शशि चौक कट पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगने से दोनो घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोच लिया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 2 तंमचे. 2 जिन्दा कारतूस, लगभग 80 लाख रुपये की ज्वैलरी और एक लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।

दादरी रोड शशि चौक कट के पास हुई मुठभेड़
नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार देर रात सैक्टर 39 थाना पुलिस टीम क्षेत्रान्तर्गत के दादरी रोड शशि चौक कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शशि चौक की तरफ से आ रही एक बाइक 2 व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया। इस पर बाइक सवार नहीं रुके और अगाहपुर सैक्टर 49 की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। अपने को बचाने के लिए बदमाश सैक्टर 42 के जंगल में घुस गये। जिसके बाद बदमाशों ने पीछे से आ रही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। 

दोनो बदमाश पैर में गोली लगने से हुए घायल
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इस दौरान पुलिस की और से की गई जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। पूछताछ में घायल बदमाशो की पहचान कालरा गेट कॉफी बागान, पश्चिम बंगाल हाल पता सिकन्दपुर घोसी, डीएलएफ फेस वन गुरुग्राम निवासी नूरजमाल शेख पुत्र बिलाल शेख और कुर्मी टोला, मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल पता सिकन्दपुर घोसी, डीएलएफ फेस वन गुरुग्राम निवासी राजकुमार विश्वास पुत्र अमर विश्वास के रूप में हुई है। 

80 लाख रुपये की ज्वैलरी और लाखों रुपये नगद बरामद
घायल बदमाशो के कब्जे से 2 तंमचे, 2 जिन्दा कारतूस, करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी और एक लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी नूरजमाल शेख और राजकुमार विश्वास के खिलाफ गुरुग्राम और नोएडा के विभिन्न थानो में लगभग 8-8 मुकदमें दर्ज है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.