तेज रफ्तार बुलेट एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से नाले में गिरी, एक की मौत

नोएडा में रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार बुलेट एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से नाले में गिरी, एक की मौत

तेज रफ्तार बुलेट एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से नाले में गिरी, एक की मौत

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर- 126 क्षेत्र स्थित एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर बेकाबू बुलेट नाली में गिरने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक और घायलों के परिजनों ने अभी तक मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से नहीं की है। 

जानिए पूरा मामला
बिहार का पंकज, रामपुर के रोहित गुप्ता और बदायूं के बंटी माहेश्वरी दोस्त थे। रोहित और बंटी वर्तमान में सेक्टर-128 में जबकि पंकज दिल्ली के न्यू अशोक नगर में किराये का कमरा लेकर रहते थे। सोमवार तड़के चार बजे के करीब तीनों बुलेट पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तीनों सेक्टर-128 में एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से निकले ही थे तभी बुलेट बेकाबू होकर बगल की नाले में गिर गई। बुलेट की रफ्तार तेज होने के कारण तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। राहगीरों की मदद से ही तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने पंकज को देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

हेलमेट न होने से गई जान
पंकज के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी। रोहित और बंटी का अभी भी उपचार चल रहा है। दोनों के सिर और हाथ में चोट लगी है। मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। 

अलग-अलग कंपनी में करते थे काम
पंकज के परिजन बिहार से नोएडा के लिए निकल चुके हैं। 25 साल पंकज की मौत के बाद पूरे घर में मातम पसरा हुआ है। राहगीरों ने हादसे की सूचना सबसे पहले डॉयल-112 पर दी थी। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि युवक अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे और दोस्त थे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.