Tricity Today | पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Noida News : नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट से 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगी करने वालों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था। इस फर्जी खाते में पैसे ट्रांसफर करने पर उसे 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
16 अक्तूबर को बनाया था शिकार
डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि उसकी पहचान भिवानी निवासी नरेश के रूप में हुई है। साइबर क्राइम टीम ने आरोपी को शाति चौक गुरुग्राम के पास से गिरफ्तार किया है। 16 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति के साथ डिजिटल अरेस्ट से ठगी हुई है। पीड़ित के व्हाट्सएप पर एक नंबर से कॉल आई। पीड़ित ने फोन उठाया तो बताया गया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर करीब 1 लाख 9 हजार रुपये बकाया हैं। इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई कर रही है। इस तरह से पीड़ित को डराया गया और उसने स्काई ऐप डाउनलोड करवाया।
खुद के और अन्य लोगों के फर्जी खाते बनाए
डीसीपी ने बताया कि वीडियो कॉलिंग के जरिए डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए गए। जांच करने पर आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खाते में 92 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा खुद के और अन्य लोगों के फर्जी खाते बनाए गए हैं।