Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के तहत आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत कमिश्नरेट में शुक्रवार को भीड़भाड़ वाले स्थानों, मेट्रो स्टेशनों, मॉल और बाजारों में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसमें एलआईयू टीम, बीडीडीएस टीम और एंटी सबोटाज चेक टीम शामिल हैं। इस दौरान टीमें संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की पहचान करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।
फेस-2 थाना क्षेत्र में डीसीपी सेंट्रल ने दिए निर्देश
वहीं डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने थाना फेस-2 क्षेत्र में आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। उन्होंने पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही थाना प्रभारी को पीसीआर और पीआरवी वाहनों को सक्रिय रूप से पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया।
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में अंसल प्लाजा मॉल में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध दिखने वाली वस्तुओं और व्यक्तियों की गहन जांच की गई। टीमों ने तलाशी लेते हुए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह अभियान न केवल भीड़ की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। पुलिस विभाग की यह पहल त्योहारों के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता देनी है।