रामलीला मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, माहौल बिगाड़ने वाले जाएंगे जेल

गौतमबुद्ध नगर : रामलीला मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, माहौल बिगाड़ने वाले जाएंगे जेल

रामलीला मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, माहौल बिगाड़ने वाले जाएंगे जेल

Tricity Today | रामलीला मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शहरी और देहात क्षेत्र में लगने वाले रामलीला मेले को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। मेले में महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है साथ ही कुछ पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में भी तैनात किया गया है। 

मेलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात 
नोएडा सेक्टर 21ए स्थित स्टेडियम में लगने वाले मेले भारी पुलिस बल सुरक्षा अवस्था में तैनात किया गया है। इसी तरह सेक्टर 44 और सेक्टर 62 स्टेडियम में लगने वाले रामलीला मेले में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी। सीसीटीवी से भी मेला परिसर पर नजर रखी जाएगी। 

ग्रेटर नोएडा में भी सुरक्षा कड़ी
ग्रेटर नोएडा के अलावा कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामलीला मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

रामलीला मेले का लगातार कर रहे निरीक्षण
नोएडा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि तीनों जोन में लगने वाले रामलीला मेले का स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान मेला परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। मेला आयोजकों से भी बात की जा रही है। समिति के सदस्यों से कहा गया कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या अन्य जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। मेला परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.