Noida News : गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हालत पहले भी ज्यादा खराब हो गई है। दोनों ही जगहों पर प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। दोनों शहरों का एक्यूआई क्रमश: 240 और 285 रहा। एक सप्ताह से यही स्थिति बनी हुई है। सेक्टर-116 में पीएम 2.5 का अधिकतम एक्यूआई 500 तक पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो अब बारिश के बाद ही हवा में सुधार हो पाएगा।
फैली रही धूल की चादर
सोमवार को सबसे अधिक वायु प्रदूषित स्थान नोएडा का सेक्टर-62 रहा। यहां एक्यूआई 305 दर्ज किया गया। यहां पीएम 2.5 का स्तर पीएम 10 से अधिक रहा। वहीं, नोएडा में दो ऐसे स्थान रहे, जहां एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। सेक्टर-125 का एक्यूआई 173 और सेक्टर-1 का 184 रहा। ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क तीन में सबसे अधिक 285 एक्यूआई रहा। सुबह से ही धूल की चादर फैली रही। हवा की औसत गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे धूल के कण आसमान में ज्यादा दूर तक नहीं फैल सके। सुबह से शाम तक स्मॉग छाया रहा। सुबह के समय दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम रही।
सांस के रोगियों की संख्या हुई दोगुनी
फिलहाल अस्पतालों में सांस के रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। अस्थमा अटैक से पीड़ित मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया जा रहा है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में और कमी आने के बाद वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी की संभावना है।