इंडोर स्टेडियम में दिखाएंगे दम, यूपी योद्धा पर रहेगी नजर

नोएडा में कबड्डी लीग : इंडोर स्टेडियम में दिखाएंगे दम, यूपी योद्धा पर रहेगी नजर

इंडोर स्टेडियम में दिखाएंगे दम, यूपी योद्धा पर रहेगी नजर

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग के मैच रविवार से शुरू होंगे। शहर में लगातार दूसरी बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शनिवार को सेक्टर-55 में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। प्रतियोगिता के 44 मैच 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बार प्रो कबड्डी लीग के मैच तीन शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता के मैच हैदराबाद, पुणे और नोएडा में आयोजित किए जा रहे हैं।

यूपी योद्धा की टीम करेगी अच्छा प्रदर्शन 
यूपी योद्धा टीम के चीफ कोच जसवीर सिंह ने दावा किया है कि टीम पिछले दो-तीन मैच बहुत कम अंतर से हारी है। इसके बावजूद टीम फाइनल में पहुंचेगी। अभी टीम अच्छा खेल रही है। यूपी योद्धा की टीम अपने दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके लिए टीम पूरी तरह तैयार है। नोएडा इंडोर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों में जीत की पूरी उम्मीद है। सभी टीमें नोएडा पहुंचीं। प्रो कबड्डी लीग की सभी टीमें नोएडा में होने वाले मुकाबलों के लिए शनिवार देर रात पहुंच गईं। हालांकि कई टीमें दो दिन पहले ही पहुंच गई थीं। 

हर दिन खेले जाएंगे दो मैच 
इन टीमों ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में अभ्यास भी किया। पहले दिन सिर्फ एक मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा। इसके बाद हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। वहीं, शुक्रवार को ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी, यूपी योद्धा के चीफ कोच जसवीर सिंह, यूमुंबा के चीफ कोच घोलमरेजा मजांदरानी, संचालन प्रमुख जीएमआर स्पोर्ट्स के विकास कुमार, यूपी योद्धा के कैप्टन सुरेंद्र गिल और यूमुंबा के कैप्टन सुनील कुमार मौजूद रहे थे। 

तीन हजार लोग एक साथ लेंगे आनंद
प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैचों का एक साथ तीन हजार लोग आनंद ले सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट खरीदने की व्यवस्था की गई है। बुक माई शो के जरिए ऑनलाइन टिकट खरीदे जा सकेंगे। जनरल स्टैंड के टिकट 150 से 250 रुपये, वीआईपी के 800 और वीआईपी स्टैंड के दो हजार रुपये में खरीदे जा सकेंगे। दर्शक ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर अपनी पसंद के अनुसार स्टैंड और टिकट चुन सकेंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.