पंजाबी समाज ने सेंचुरी अपार्टमेंट में लगाया मेगा हेल्थ कैंप, दवा मुक्त जीवन जीने में मिलेगी मदद

नोएडा न्यूज़ : पंजाबी समाज ने सेंचुरी अपार्टमेंट में लगाया मेगा हेल्थ कैंप, दवा मुक्त जीवन जीने में मिलेगी मदद

पंजाबी समाज ने सेंचुरी अपार्टमेंट में लगाया मेगा हेल्थ कैंप, दवा मुक्त जीवन जीने में मिलेगी मदद

Tricity Today | सेंचुरी अपार्टमेंट में लगा मेगा हेल्थ कैंप

Noida News : नोएडा पंजाबी समाज द्वारा आज सेक्टर-100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट में एक निशुल्क एक्यूप्रेशर और एक्युपंक्चर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दिनभर चलता रहा। इस कैंप में डॉ. यूपी सिंह और उनकी टीम ने लगभग 108 लोगों का उपचार किया। डॉ. सिंह का उद्देश्य “दवा मुक्त भारत” बनाना है, और इस दिशा में उनके प्रयास सराहनीय हैं।

योगदान के लिए किया गया सम्मानित
सेंचुरी अपार्टमेंट के महासचिव दिलीप मिश्रा ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में नोएडा पंजाबी समाज ने डॉ. यूपी सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया। इसके साथ ही, फ़ोनरवा के प्रेसिडेंट योगेंद्र शर्मा, पवन यादव, दिलीप मिश्रा, विनोद शर्मा और त्रिलोक शर्मा को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कैंप आयोजित होते रहेंगे 
कैंप के दौरान, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि नोएडा पंजाबी समाज के अध्यक्ष जेपी उप्पल, महासचिव टीएस अरोड़ा और अशोक खन्ना के नेतृत्व में समाज लगातार ऐसे कर रहा है, जिससे शहरवासियों को दवा मुक्त जीवन जीने में मदद मिले। इस आयोजन ने नोएडा के नागरिकों को एक स्वस्थ और दवा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करने का संदेश दिया। पंजाबी समाज के इस प्रयास को स्थानीय निवासियों ने खूब सराहा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.