फिल्म सिटी पर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, पढ़िए पूरी खबर

नोएडा से दिल्ली जाना होगा आसान : फिल्म सिटी पर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, पढ़िए पूरी खबर

फिल्म सिटी पर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, पढ़िए पूरी खबर

Tricity Today | Symbolic

Noida News : चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर के बीच जाम की समस्या को खत्म करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए फिल्म सिटी के सामने सड़क चौड़ीकरण का काम चालू हो गया है। इस मार्ग पर अलग-अलग जगह करीब 350 मीटर हिस्से में सड़क चौड़ी होगी। काम पूरा होने में करीब चार महीने का समय लगेगा। सड़क चौड़ी होने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी।

फुटपाथ होगा शिफ्ट, 14 मीटर चौड़ी होगी सड़क 
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि सड़क चौड़ा करने का कार्य सुप्रीम कंस्ट्रक्शन एजेंसी को दिया गया है। चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाली सड़क को सेक्टर-15 ए और 16 ए के बीच चौड़ा करने का काम शुरू किया जा चुका है। वर्तमान में जो सड़क है उसकी औसत चौड़ाई करीब 12.2 मीटर है। सेक्टर-16 ए की तरफ फुटपाथ को शिफ्ट करते हुए सड़क मार्ग को बढ़ाकर 14 मीटर चौड़ा किया जाना है। 

70 लाख रुपये आएगी लागत 
सेक्टर-16ए की तरफ से आकर जो सड़क मुख्य मार्ग से जुड़ती है, उस मोड़ को भी नए सिरे से बनवाया जाएगा। यह काम पूरा होने में करीब 3 माह का समय लगेगा। इस कार्य को पूरा करने में करीब 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क चौड़ा करने के लिए यहां लगे करीब 17 पेड़ भी काटे जाएंगे। इसकी अनुमति नोएडा प्राधिकरण द्वारा वन विभाग से ली जा चुकी है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.