वीवीआईपी मेहमानों के चलते सड़कों पर रहेगा डायवर्जन, जानिए ट्रैफिक प्लान

गौतमबुद्ध नगर में हाई अलर्ट : वीवीआईपी मेहमानों के चलते सड़कों पर रहेगा डायवर्जन, जानिए ट्रैफिक प्लान

वीवीआईपी मेहमानों के चलते सड़कों पर रहेगा डायवर्जन, जानिए ट्रैफिक प्लान

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में 25 सितंबर को यानी आज बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनके आगमन के दौरान ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एक्सपो मार्ट के आसपास की सड़कों पर डायवर्जन किया गया है।

नोएडा में ट्रैफिक प्लान
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेसवे के जरिए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक डीएससी मार्ग से जा सकेगा।डीएनडी से एक्सप्रेसवे के जरिए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक एमपी-1 मार्ग और डीएससी मार्ग से जा सकेगा।

ग्रेटर नोएडा में ऐसे मिलेगी एंट्री
कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेसवे के जरिए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सेक्टर-37 से एक्सप्रेसवे के जरिए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-44 गोल चक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक डीएससी मार्ग से डबल सर्विस रोड से जा सकेगा।जीआईपी से डीएनडी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.