सात घरों में चोरी का खुलासा न होने पर लोगों में गुस्सा, एसएचओ ने नहीं सुनी तो कमिश्नर से लगाई गुहार

नोएडा पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम : सात घरों में चोरी का खुलासा न होने पर लोगों में गुस्सा, एसएचओ ने नहीं सुनी तो कमिश्नर से लगाई गुहार

सात घरों में चोरी का खुलासा न होने पर लोगों में गुस्सा, एसएचओ ने नहीं सुनी तो कमिश्नर से लगाई गुहार

Google Image | थाना फेस 2

Noida News : नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र में सेक्टर-82 स्थित ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 में सात घरों के ताले तोड़कर करीब एक करोड़ रुपये की चोरी की वारदात हुई थी। इस घटना को करीब 40 दिन बीत गए हैं। इसके बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई है। इस मामले को लेकर गुरुवार को आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे के नेतृत्व में सेक्टर 108 स्थित   पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिला। इस अवसर पर उनको चोरियों का अभी तक खुलासा न होने पर एक पत्र सौंपा। 

जीवनभर की कमाई ले गए चोर 
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने पुलिस आयुक्त को बताया कि पॉकेट में चोरियां हुए लगभग 40 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक चोरों को नहीं पकड़ा गया है। यहां पर 20 से 22 जुलाई के बीच सात घरों में ताला व दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए की चोरियां हुई थीं जिसमें लोगों की जीवन भर की कमाई चली गई। जैसे जैसे समय बीत रहा है लोगों में भय और निराशा घर कर रही है इसलिए इन चोरियों का खुलासा बहुत जरूरी है। इस संबंध में एक वीडियो भी उपलब्ध कराया गया था जो सीसीटीवी कैमरे से कैद हुआ था जिसमें चोर नकाब पहन कर चोरी का पीला थैला लेकर ऊपर चढ़ते हैं और वापस उतरते समय उनके पास थैला नहीं है। जांच गंभीरता पूर्वक हो तो चोर निश्चित रूप से पकड़ में आ जाएंगे। 

चोरी का खुलासा न होना निराशाजनक
आरडब्ल्यूए मांग यही है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाए क्योंकि नोएडा जैसे हाईटेक शहर में चोरी का खुलासा न होना निराशाजनक है। पीड़ित श्रीराम त्रिपाठी ने भी अपनी पीड़ा से पुलिस आयुक्त को अवगत कराया जिस पर उन्होंने पूरी मदद का आश्वासन दिया।

सीपी ने दिया आश्वासन 
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने आश्वासन दिया कि मामले का जल्द खुलासा होगा और आप लोग निश्चिंत रहें। इस अवसर पर श्रीराम त्रिपाठी,मनोज झा, उपाध्यक्ष रवि राघव, सुशील पाल, उत्तम चंद्रा, सुभाष शर्मा, राजवीर सिंह, राजेश  पाठक मौजूद रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.