गार्डन गैलेरिया मॉल में पहुंचे फर्जी एसएचओ साहब, दारू पीने के बाद बना हैवान

नोएडा पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास : गार्डन गैलेरिया मॉल में पहुंचे फर्जी एसएचओ साहब, दारू पीने के बाद बना हैवान

गार्डन गैलेरिया मॉल में पहुंचे फर्जी एसएचओ साहब, दारू पीने के बाद बना हैवान

Tricity Today | गार्डन गैलेरिया मॉल

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। मॉल के एक रेस्टोरेंट में बीती रात दो अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को थाने का एसएचओ बताकर जमकर खाना खाया और महंगी शराब पी। उसके बाद जब 10,367 रुपये का बिल उन्हें दिया तो उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया। मामला तब और गंभीर हो गया, जब रेस्टोरेंट के मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा बिल की मांग करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला 
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है। गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित इलू जोन बार रेस्टोरेंट में दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे। उन्होंने वहां खाना खाया और महंगी शराब पी। जब 10,367 रुपये का बिल दिया गया तो आरोपियों ने खुद को एक नोएडा थाने का एसएचओ बताकर कहा, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमसे पैसे मांगने की?" 

मारपीट के बाद फरार हुए आरोपी 
जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने जोर देकर कहा कि बिल का भुगतान करना होगा तो आरोपी आक्रोशित हो गए और उन्होंने मैनेजर शेखर समवेंद्र सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस का बयान 
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों की पहचान जल्द ही हो जाएगी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रेस्टोरेंट के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.