प्रदेश सरकार ने IT/ITES को दिया इंडस्ट्री का दर्जा, अथॉरिटी में नए प्लाट का आवंटन इंडस्ट्री रेट पर होगा, बिजली टैरिफ में होगा फायदा

नोएडा से बड़ी खबर : प्रदेश सरकार ने IT/ITES को दिया इंडस्ट्री का दर्जा, अथॉरिटी में नए प्लाट का आवंटन इंडस्ट्री रेट पर होगा, बिजली टैरिफ में होगा फायदा

प्रदेश सरकार ने IT/ITES को दिया इंडस्ट्री का दर्जा, अथॉरिटी में नए प्लाट का आवंटन इंडस्ट्री रेट पर होगा, बिजली टैरिफ में होगा फायदा

Tricity Today | Symbolic image

Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटी के सक्षम  (आईटीईएस) कंपनियों को आधिकारिक तौर पर "इंडस्ट्री" का दर्जा दिया है। ये आदेश औद्योगिक विकास विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार सागर के द्वारा जारी किया गए हैं। इस कदम से राज्य में आईटी और आईटीईएस कंपनियों को प्रोत्साहन मिलेगा। ये आदेश सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरण, बिजली विभाग, आवास और शहरी नियोजन विभाग को आईटी/आईटीईएस को तुरंत एक इंडस्ट्री के रूप में मान्यता देने का निर्देश देता है। 

150 केवी से अधिक खपत वाली इकाईयों को मिलेगा अधिक लाभ 
इस बदलाव के साथ उत्तर प्रदेश में आईटी कंपनियों को अब डेवलपमेंट अथॉरिटी से औद्योगिक दरों पर जमीन मिल सकेगी। जो पहले आवंटन के समय कंपनियों के द्वारा भुगतान की जाने वाली कामर्शियल, संस्थागत दरों से काफी कम है। इसके अलावा कम से कम 150 किलोवाट बिजली की खपत करने वाली नई आईटी/आईटीईएस इकाइयां औद्योगिक बिजली दरों से लाभान्वित होंगी। जिससे उनकी परिचालन लागत में काफी कमी आएगी। नोएडा में आईटी/आईटीईएस के बिजली टैरिफ इंडस्ट्री से काफी ज्यादा है। अब आईटी कंपनियों को भी इंडस्ट्री की तर्ज पर बिजली का बिल भी कम देना होगा।

निवेश होगा आकर्षित 
आदेश में कहा गया है कि आईटी/आईटीईएस क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने का निर्णय न केवल अधिक निवेश को आकर्षित करेगा, बल्कि आईटी सेक्टर को बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल भी तैयार करेगा। प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से उत्तर भारत में अग्रणी आईटी हब के रूप में प्रदेश की स्थिति मजबूत होगी। आईटी क्षेत्र में उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। जिसमें सॉफ्टवेयर सेवाएं, बीपीओ, केपीओ और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, गेमिंग और एनीमेशन जैसी उभरती कंपनियां शामिल हैं।

1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए उठाया कदम 
अगले 5 सालों के अंदर 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आईटी/आईटीईएस क्षेत्र के लिए यह फैसला किया है। आदेश में कहा गया है, आईटी और आईटीईएस क्षेत्र उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर उभरा है। प्रदेश अब उत्तर भारत में आईटी हब के रूप में पहचाना जाता है। जो सॉफ्टवेयर निर्यात में राष्ट्रीय स्तर पर छठे स्थान पर है।  

करीब एक तिहाई कीमत पर होंगे आवंटन 
नोएडा में आईटी/आईटीईएस के प्लाट आवंटन की दर इंडस्ट्रियल प्लाट से काफी ज्यादा है। नोएडा के सेक्टर-1, 16ए और 24 जैसे आईटी/आईटीईएस सेक्टर में 26 हजार रुपये प्रतिवर्गमीटर से 73220 रुपये प्रतिवर्गमीटर तक आवंटन दर है। वहीं इंडस्ट्रियल सेक्टर में आईटी/आईटीईएस आवंटन दर 37340 है। इसके अलावा इंडस्ट्रियल सेक्टर में आवंटन दर महज 28 हजार से 30 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर है। अब आईटी /आईटीईएस प्लाट का आवंटन इंडस्ट्री की दर पर किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.