Noida News : गौतमबुद्ध नगर में इस वर्ष स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने छात्रों को बोर्ड से पहले एक एग्जाम देना होगा। यह एग्जाम ऑनलाइन होगा। इसे लेकर सरकारी कॉलेजों ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि जिले में ऐसा पहली बार किया जा रहा है। इससे छात्रों को अपनी तैयारी परखने का मौका मिलेगा। एग्जाम में आए अंकों के आधार पर छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी, जिससे की बोर्ड का परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले और अधिक बेहतर आ सके।
एग्जाम 12 दिसंबर से प्रस्तावित
राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों के छात्रों के लगातार खराब प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। इस बार परिणामों को और बेहतर करने के लिए नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की पहली बार ऑनलाइन 12 दिसंबर से प्रस्तावित कराई जाएगी। इसमें छात्रों को गणित और विज्ञान विषय की परीक्षाएं देनी होंगी। चारों कक्षाओं की परीक्षा 12 दिसंबर से प्रस्तावित है। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। कक्षा नौवीं-10वीं के छात्रों की गणित और विज्ञान तो 11-12वीं के छात्रों की गणित, रसायन और जीव विज्ञान विषय की परीक्षाएं कराई जाएगी, जो ऑनलाइन होगी।
25 नवंबर तक पंजीकरण
विद्यालयों में कराई जाने वाले ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को 25 नवंबर तक पंजीकरण करना होगा। विद्यार्थियों को पंजीकरण 26 से 30 नवंबर तक कराना होगा। 12 दिसंबर को कक्षा नौ और 10 की गणित, कक्षा 11-12 की भौतिक विज्ञान, 13 दिसंबर को कक्षा नौवीं-10वीं की विज्ञान, कक्षा 11-12वीं की रसायन विज्ञान, 14 दिसंबर को कक्षा 11-12वीं गणित और जीव विज्ञान, 15 दिसंबर को कक्षा 11-12वीं आईआईटी, जेईई और नीट की परीक्षा होगी।
छात्र घर से भी परीक्षा दे सकेंगे
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर से भी परीक्षा देने की अनुमति दी है। इससे छात्रों को ज्यादा कठिनाई नहीं होगी और वह आराम से अपनी परीक्षा को दे सकेंगे। सभी कॉलेज के संबंधित विषय के शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके विषय के सभी छात्र परीक्षा में शामिल हों। परीक्षा कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।