Google Photo | केदारनाथ
Noida News : नोएडा के एक समाजसेवी की पहल पर एनजीटी के आदेश के बाद दिल्ली और देहरादून की प्रदूषण विभाग की टीमों ने केदारनाथ का दौरा किया है। निरीक्षण में यह बात को देखा गया है कि वहां लिक्विड और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ सीवरेज और अन्य प्रकार की गंदगी के निस्तारण की क्या व्यवस्था है। इसमें कितनी गंदगी मंदाकिनी नदी में गिर रही है। एनजीटी कर इस पहल के बाद दिल्ली और देहरादून के प्रदूषण विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे से मंदाकिनी नदी के साफ होने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं।