बदमाशों में नहीं दिख रहा पुलिस का डर, आए दिन दे रहे वारदातों को अंजाम

नोएडा में बेखौफ हुए चोर : बदमाशों में नहीं दिख रहा पुलिस का डर, आए दिन दे रहे वारदातों को अंजाम

बदमाशों में नहीं दिख रहा पुलिस का डर, आए दिन दे रहे वारदातों को अंजाम

Google Images | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते नजर आ रहे है। चोरों के हौसले इतने बढ़ गए है कि अब वह दिन-दहाड़े बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसे ही एक मामला सेक्टर- 62 के पास हुआ जहां सुबह एटीएम बूथ के बाहर दो लड़के मोबाइल और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए। थाना सेक्टर-58 पुलिस इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे कार्रवाई में जुटी है। वहीं, लोग दिनदहाड़े लगातार हो रही चोरियों से पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे है।

सेक्टर- 62 में चोरी का मामला
जानकारी के मुताबिक सचिन 19 सितंबर कि सुबह 7 बजे के करीब सेक्टर- 62 के पास पंहुचा था।  वहां स्थित एटीएम बूथ से वह पैसा निकालने पहुंचे थे। जब वह वहां से चले तो उन्होंने अपना मोबाइल और एटीएम कार्ड बैंग में रख लिया। जैसे ही वह ऑटो रिक्शा में बैठे तभी उनके पीछे दो लड़के जिनकी उम्र 12 साल और 23 साल बताई जा रही है, पीछे से आए और उनका बैग छीन कर भाग गए। बैग में उनका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और 20 हजार रुपए नगद थे। अनुसार बदमाशों ने उनके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उनके खाते से तुरंत 30 हजार रुपए निकाल लिया। उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया है। 

सेक्टर- 58 में चोरी का मामला
एक अन्य मामले में प्रिया ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि वह सेक्टर-58 स्थित कंपनी में काम करती है। पीड़िता के अनुसार वह अपनी कंपनी से काम करके चाय पीने के लिए बाहर निकली थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन कंपनी के बाहर से छीन लिया। 

पुलिस का बयान
चोरी के दोनों मामलों में पुलिस का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जल्द जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.